Haryana News: हरियाणा में जल्द प्रिंसिपल के पद भरेगा विभाग, मांगी लिस्ट, जानें पूरी डिटेल

Haryana News: हरियाणा के शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। खबरों की मानें, तो रेस्ट ऑफ हरियाणा कैडर प्रिंसिपल के 250 रिक्त पदों को जल्द ही भरा जाएगा। इन पदों पर 80 और 20 के रेशों में प्रमोशन किया जाएगा। इसमें 80 प्रतिशत पदों पर लेक्चरर और 20 प्रतिशत पदों पर हेडमास्टर को प्रमोट किया जाएगा। इसके लिए हेडमास्टर और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) से प्रमोशन केस मांगे गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, हेडमास्टर की वरिष्ठता संख्या 697 से 739 तक है। वहीं, PGT की वरिष्ठता संख्या 6501 से 7450 बीच मानी जाएगी। इसके सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को एक सप्ताह में पात्र शिक्षकों की सूची तैयार भेजने के आदेश जारी किए गए हैं। विभाग के इस फैसले का शिक्षक वर्ग ने स्वागत किया है।
500 विद्यालयों में प्रिसिंपल के पद खाली
खबरों की मानें, तो प्रदेश में लगभग 500 विद्यालयों में प्रिंसिपल के पद लंबे समय से रिक्त पड़े हैं। बीते गुरुवार को हसला (हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन) के प्रतिनिधिमंडल ने इस मुद्दे को सीएम नायब सैनी के उप प्रधान सचिव डॉ. यशपाल यादव के सामने प्रमुखता से रखा था। इसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों की वरिष्ठता लिस्ट मांगी है।
इनको वरिष्ठता सूची में शामिल नहीं किया
खबरों की मानें, तो शिक्षा विभाग ने वरिष्ठता लिस्ट में आने वाले शिक्षकों के प्रमोशन के लिए मानक तय किए हैं। इसमें विभाग ने साफ किया है कि रिटायर, किसी प्रकार की जांच झेल रहे या अधूरी एमआईएस प्रोफाइल वाले अधिकारियों के प्रमोशन केस नहीं लिए जाएंगे।
खबरों की मानें, तो टीचर को प्रमोशन केस के साथ मास्टर, बीएड डिग्री, कार्यवाही लंबित नहीं होने का सर्टिफिकेट, स्टेट अवॉर्ड विजेता और दिव्यांग शिक्षकों को सेवा-विस्तारित संबंधित सर्टिफिकेट लगाना होगा। वहीं जिन टीचर्स ने अपना प्रमोशन ठुकराया है, वो एक साल बाद आवेदन भेज सकते हैं।