Haryana News: हरियाणा में सिरसा में अचानक टूटी घग्घर ड्रेन, 500 एकड़ फसल डूबी, एसडीआरएफ ने संभाला मोर्चा

Haryana News: हरियाणा के सिरसा जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां गांव मोडिया खेड़ा में हिसार घग्घर ड्रेन शनिवार तड़के करीबन चार बजे अचानक टूट गई है। जिसके चलते 60 फुट कटाव होने से पानी तेजी से खेतों की ओर बढ़ रहा है। खबरों की मानें, तो अभी तक नरमा और धान की 500 एकड़ फसल डूब चुकी है। वहीं, 10 ढाणियां भी पानी के बहाव की चपेट में आ गई है। इसके अलावा सेमनाला के टूटने की ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को मामले की जानकारी दी। इसके बाद सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।
टूटी ड्रेन को पाटने के काम में लगे एसडीआरएफ के जवान
वहीं हिसार के कैमरी गंगवा के बीच तीन दिन से टूटी ड्रेन को पाटने के काम में एसडीआरएफ के जवान, ग्रामीण और मनरेगा मजदूर लग गए हैं। इसकी तस्वीरें शनिवार को सामने आई है।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन बडोली ने किया भूना का दौरा
इसके अलावा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन बडोली नें भूना जलभराव का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जलभराव की समस्या का समय से समाधान किया जाए। ताकि, नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान स्थानी लोगों ने पुल बनाने को लेकर और पाइप बिछाने की मांग की।