Haryana News : हरियाणा के छात्र 31 जनवरी तक कर सकेंगे स्कालरशिप योजना के लिए आवेदन, ये दस्तावेज जरूरी 

 
Students will be able to apply for the scholarship scheme till January 31.
Haryana News : हरियाणा के छात्र-छात्राओं के लिए एक जरूरी खबर आई है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता, अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक (सेवा) विभाग के माध्यम से संचालित डॉ. आंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना वर्ष 2025-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी 2026 तक कर सकते हैं।

जानें योजना का उद्देश्य 

आपको बता दें कि अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, विमुक्त घुमंतु, टपरीवास श्रेणी व अन्य वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग व प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से यह योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत पात्र छात्र-छात्राओं को उनकी श्रेणी, कक्षा और प्राप्तांक के आधार पर आठ हजार रुपये से 12 हजार रुपये तक की छात्रवृत्ति मिलेगी।

ये दस्तावेज जरूरी 

योजना का लाभ लेने के लिए छात्र-छात्राओं की तरफ से पास की गई कक्षा की अंकतालिका, जाति प्रमाण पत्र, हरियाणा का स्थायी निवास प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र (फैमिली आईडी), आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, वर्तमान कक्षा का आईडी कार्ड व अभिभावक की वार्षिक आय 4 लाख रुपये से कम का प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है।

इस पोर्टल पर करें आवेदन 

निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। छात्र-छात्राएं इस योजना का लाभ उठाने के लिए 31 जनवरी 2026 तक पोर्टल www.saralharyana.gov.in पर आवेदन पत्र जमा करा सकेंगे। वहीं, संबंधित जिलों में जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है।