Haryana News:  हरियाणा में SPO 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, एसीबी ने छापा मारकर की बड़ी कार्रवाई

 
SPO arrested in Haryana while taking bribe of Rs 40 thousand

Haryana News: हरियाणा के नूंह जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां फिरोजपुर झिरका में ACB ने रेड मारी है और जिसके बाद CIA में तैनात SPO हकमुद्दीन को 40 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। खबरों की मानें, तो एसपीओ ने मुकदमें से नाम कटवाने के बदले रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी एसपीओ को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी का कहना है कि हकमुद्दीन को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।