Haryana News: हरियाणा में बनेगा दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा ड्रोन हब, सीएम सैनी ने किया ऐलान

 
 South Asia's largest drone hub will be built in Haryana

Haryana News: हरियाणा के हिसार जिले सिसाय में बनेगा दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा ड्रोन हब बनेगा। इसका ऐलान सीएम नायब सिंह सैनी ने किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को ड्रोन टेक्नोलॉजी, नवाचार और नई तकनीक का हब बनाने की पहल की जा रही है। ये बातें उन्होंने सोमवार को हरियाणा निवास में आयोजित ड्रोन पायलटों और तकनीशियनों के दीक्षांत समारोह में कही। इस मौके पर उन्होंने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से प्रमाणित 252 ड्रोन पायलटों और 136 ड्रोन तकनीशियनों को सर्टिफिकेट वितरित किए।

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि हिसार जिले के गांव सिसाय में देश का पहला ड्रोन विनिर्माण टेक्नोलॉजी हब स्थापित किया जा रहा है, जो दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा हब होगा। इसमें ड्रोन के विनिर्माण, मरम्मत और प्रशिक्षण की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सेना और सशस्त्र बलों के लिए 5 ड्रोन का ई-लोकार्पण और गांव सिसाय में बने एवीपीएल इंटरनेशनल के एग्रीकल्चर ड्रोन पैवेलियन का उद्घाटन भी किया। सीएम ने कहा कि हरियाणा के मेहनती युवा ड्रोन टेक्नोलॉजी में नई ऊंचाइयां हासिल कर रहे हैं। प्रमाणित 388 ड्रोन पायलटों और तकनीशियनों में से 53 बेटियां हैं, जो महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रही हैं।

हरियाणा ने हर क्षेत्र में निभाई अग्रणी भूमिका- राव नरबीर सिंह

वहीं  उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने  कहा कि देश की कुल जनसंख्या का 2 प्रतिशत से भी कम प्रतिनिधित्व रखने के बावजूद हरियाणा ने हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाई है।