Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में अब AI से बनेगी सड़कें, जानें कैसे होगा काम

 
Now, roads in Gurugram will be built using AI.
Haryana News:  हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर आ रही है। शहर की सड़कों की गुणवत्ता और सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम गुरुग्राम और नगर निगम मानेसर ने IT कंपनी नगारो और AI प्लेटफार्म रोड एथेना के सहयोग से एक अत्याधुनिक AI-आधारित रोड ऑडिट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। यह पहल सड़क अवसंरचना की निगरानी और रखरखाव की प्रक्रिया को पूरी तरह बदलने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगी। शनिवार को नगर निगम गुरुग्राम के वार्ड नंबर-21 और वार्ड नंबर-27 से इसकी शुरुआत कर दी गई है।

कैसे करेगा काम

अधिकारियों का कहना है कि इस परियोजना के तहत विशेष रूप से तैयार किए गए वाहन शहर की सड़कों पर चलकर हाई- रेजोल्यूशन तस्वीरें और वीडियो फुटेज रिकॉर्ड करेंगे। यह डेटा रोड एथेना AI प्लेटफार्म को भेजा जाएगा। AI तकनीक एडवांस्ड कंप्यूटर विजन एल्गोरिद्म की मदद से खुद ही सड़क से जुड़ी समस्याओं की पहचान और वर्गीकरण करेगी।