Haryana News: हरियाणा में राशन कार्ड धारकों की बल्ले-बल्ले, लाइन में खड़े हुए बिना मिलेगा राशन

 
 Ration card holders in Haryana are in for a treat, they will get ration without standing in line

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद से राशन कार्ड धारकों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, अब कार्ड धारकों को सरकारी दुकानों पर राशन लेने के लिए अब घंटों इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए फरीदाबाद में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से 550 डिपो होल्डरों को तीन माह में 5जी तकनीक वाली नई POS मशीनें देने की तैयारी की गई है। इससे जहां राशन वितरण का तेज होगा।

जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद जिले में करीब 1.93 लाख कार्डधारक हैं। इसके अलावा 550 राशन डिपो हैं। इन डिपोधारकों को करीब 10 साल पहले 2जी तकनीक वाली POS मशीनें दी गई थीं, जिनसे राशन वितरण में अक्सर दिक्कतें आती हैं। डिपो संचालकों व लाभार्थियों का कहना है कि पुरानी मशीनों में नेटवर्क की सबसे बड़ी समस्या है। कई बार सर्वर घंटों डाउन रहता है। जिससे राशन वितरण रुक जाता है। एक परिवार की E-KYC प्रक्रिया पूरी करने में 25 से 30 मिनट लग जाते हैं। जबकि राशन वितरण का काम 5 मिनट से कम में होना चाहिए। ऐसे में लोगों को दो-दो दिन तक चक्कर काटने पड़ते हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

क्या बोले अधिकारी

वहीं इस मामले में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी आदित्य कौशिक ने बताया कि 3 महीने में सभी 550 डिपो पर नई मशीनें लग जाएंगी। इसके बाद राशन लेने वालों को लाइन में घंटों खड़े रहने की मजबूरी से छुटकारा मिल जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है।