Haryana News: हरियाणा में राव नरेंद्र बन सकते हैं कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष, अचानक बुलाया दिल्ली!

जानकारी के मुताबिक , नारनौल निवासी पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह को कांग्रेस ने अचानक दिल्ली बुलाया है। खबरों की मानें, तो उन्हें कल बिहार में होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की मीटिंग के लिए भी आमंत्रित किया गया है। वहीं पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी इस मीटिंग का निमंत्रण मिला है।
भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और राव नरेंद्र सिंह दोनों ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य नहीं हैं, फिर भी दोनों को बैठक में आमंत्रित किया गया है।
खबरों की मानें, तो कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम को CLP लीडर के तौर पर आगे बढ़ाया है। ऐसे में दोनों नेताओं के नाम पर मुहर लग सकती है।
बताया जा रहा है कि कल बिहार में होने वाली इस बैठक में हरियाणा से सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला भी शामिल होंगे।
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लगभग 10 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं हो पाया है।