Haryana News: हरियाणा में 100 से ज्यादा मंडियों में खरीफ दलहन और तिलहन की खरीद शुरू, किसान भाई जरुर जान लें ये पूरा शेड्यूल 

 
Big news for Haryana farmers
Haryana News: हरियाणा के किसानों से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने आज विपणन सीजन 2025-26 के लिए खरीफ दलहन और तिलहन खरीद की तैयारियों एवं उत्पादन की समीक्षा की है। राज्य सरकार की ओर से 100 से अधिक मंडियों में खरीद का शेड्यूल तय किया गया है और फसलवार मंडियों को नामित किया गया है।

 सरकार के इस निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मूंग की खरीद 23 सितंबर से 15 नवंबर तक 38 मंडियों में की जाएगी। वहीं अरहर की खरीद दिसंबर में 22 मंडियों और उड़द की खरीद 10 मंडियों में होगी। इसके अलावा मूंगफली की खरीद 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक 7 मंडियों में होगी। जबकि तिल की खरीद दिसंबर में 27 मंडियों में की जाएगी। सोयाबीन और रामतिल या काला तिल की खरीद अक्टूबर-नवंबर में क्रमश 7 और 2 मंडियों में होगी।

 
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए निर्देश 

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को खरीद प्रक्रिया में किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने समय पर खरीद पर बल देते हुए कहा कि मंडियों में पर्याप्त भंडारण सुविधाएं और बोरियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

 हरियाणा में बढ़ा मूंग का क्षेत्रफल 

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल ने बताया कि मूंग का क्षेत्रफल 2024-25 के 1.09 लाख एकड़ से बढ़कर 2025-26 में 1.47 लाख एकड़ हो गया है। पैदावार भी 300 किलोग्राम प्रति एकड़ से बढ़कर 400 किलोग्राम प्रति एकड़ तक पहुंच गई है। इसके परिणामस्वरूप मूंग का उत्पादन 32,715 मीट्रिक टन से बढ़कर 58,717 मीट्रिक टन तक होने का अनुमान है। अरहर एवं उड़द में भी क्षेत्रफल और उत्पादकता दोनों में सुधार हुआ है। वहीं तिल की खेती 800 एकड़ से बढ़कर 2,116 एकड़ तक पहुंच गई है और उत्पादन लगभग 446 मीट्रिक टन तक पहुंचने की संभावना है।

 
बैठक में कौन- कौन रहा मौजूद 

बैठक में सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयेंद्र कुमार, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रधान सचिव डी. सुरेश, कृषि निदेशक राजनारायण कौशिक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।