Haryana News: हरियाणा में तेल मिल मालिक की हत्या के मामले पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, पूछताछ में ये बड़ा खुलासा 

 
Police arrested the accused in the murder case of an oil mill owner in Haryana.
Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी से बड़ी खबर आ रही है। यहां सोमवार की रात बखापुर गांव के बस स्टैंड पर हुई तेल मिल मालिक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने चौबीस घंटे में ही सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी रोशन और उसके परिवार से रंजिश रखता था, जिस कारण उसने रोशन को मौत के घाट उतार दिया।  

जानकारी के मुताबिक, बखापुर निवासी करीब 70 वर्षीय रोशन की गांव के बस स्टैंड पर ऑयल मिल है। उसके कोई संतान नहीं होने के कारण उसने भाई का बेटा गोद लिया हुआ है। रोशन रात के समय मिल के साथ ही दुकान पर सोता था। इसके बाद वह सुबह वह जल्दी घर पहुंच जाता था। 23 सितंबर को सुबह जब रोशन घर नहीं पहुंचा, तो परिजन मिल पर पहुंच गए। वहां रोशन का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। परिजनों की सूचना पर कसोला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाया था। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए थे। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया था। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी। 


वहीं दूसरी ओर रोशन की हत्या के मामले में ग्रामीणों ने पुलिस से हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी। इसके लिए पुलिस को तीन दिन का समय दिया गया था, लेकिन पुलिस ने चंद घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


नशे का आदि आदि है आरोपी

पुलिस ने रोशन हत्याकांड में गांव के ही युवक रवि उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि रवि का कुछ समय पहले रोशन के भतीजे से विवाद हुआ था। DSP बावल सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि इस के बाद से ही रवि रोशन और उसके परिवार से रंजिश रखने लगा था। रंजिश के चलते ही उसने रोशन पर ईंट से वार करते हुए उसे मौत की नींद सुला लिया। जाते समय वह रोशन का मोबाइल फोन भी ले गया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के सहारे हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मंगलवार की रात रवि को गिरफ्तार कर लिया है।