Haryana News: हरियाणा के इन 14 गांवों के लोगों की बल्ले-बल्ले, जल्द मिलेगा प्लॉट, लिस्ट हुई तैयार

Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी से अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, जिले के 14 गांवों के लोगों को जल्द ही मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना (Chief Minister Rural Housing Scheme) के तहत प्लॉट मिलने वाला है। इसकी जानकारी डीसी अभिषेक मीणा ने दी है।
डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सात गांवों के लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल चुका है। अब 14 गांवों के लाभार्थियों की लिस्ट वैरिफिकेशन के बाद भेजी जानी है, जिनमें से 10 गांवों का वैरिफिकेशन हो चुका है। उन्होंने ये बातें, उस वक्त कही जब वे शुक्रवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत हुए कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
16 गांवों के लोगों ने किया हुआ आवेदन
खबरों की मानें, तो डीसी ने बताया कि जिले के 16 गांवों के लोगों ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पोर्टल पर आवेदन किया हुआ है। आवेदन के आधार पर ही संभावना तय की जाएगी कि कितने पात्र लोगों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने अधिकारियों को इस योजना पर कार्य कर रिपोर्ट देने की भी निर्देश दिए। DC ने कहा कि गांवों में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभार्थियों को उपलब्ध कराए जाने वाले प्लॉटों के लिए गांवों को कनेक्ट करने वाला कम से कम दोतरफा रास्ता जरूर होना चाहिए। ताकि लोगों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो।
इस हिसाब से दिए जाएंगे प्लॉट
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत ग्राम पंचायत आवेदकों को 100 वर्ग गज के आवासीय भूखंड और महाग्राम पंचायत आवेदकों को 50 वर्ग गज के आवासीय भूखंड दिए जाएंंगे।