Haryana News: हरियाणा स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष बने पवन खरखौदा, ओलिंपिक संघ अध्यक्ष मीनू बेनीवाल ने किया सभी पदाधिकारियों का ऐलान 

 
Pawan Kharkhauda became the President of Haryana Sports Karate Association.
Haryana News: हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन के बैनर तले हरियाणा स्पोर्टस कराटे एसोसिएशन का चुनाव पंचकूला में संपन्न हुआ। वहीं नवनियुक्त पदाधिकारियों का ऐलान करते हुए हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष कप्तान जसविंदर सिंह मीनू बेनीवाल ने कहा कि कराटे केवल एक खेल नहीं बल्कि आत्मरक्षा का माध्यम है। कराटे भी ओलिंपिक खेलों में शामिल होंगे। 


इस अवसर पर पदाधिकारियों का ऐलान करते हुए कैप्टन जसविंदर सिंह मीनू बेनीवाल ने बताया कि खरखौदा के विधायक पवन खरखौदा को अध्यक्ष, गुरुग्राम के जस कालरा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पंचकूला के डॉ. नरेश मग्गू, झज्जर के आशीष राठी, जींद के सूर्य देव तथा कुरुक्षेत्र की सुश्री अंजली को प्रदेश उपाध्यक्ष, कैथल के अनूप सिंह को महासचिव, सोनीपत के अनिल भारद्वाज, पानीपत के जयदेव नौलथा और हिसार की सुश्री कमलेश नेहरा को संयुक्त सचिव, चरखी दादरी के मोहित को कोषाध्यक्ष, फरीदाबाद के नरवीर मलिक, हिसार के विवेक, गुरुग्राम के ललित बेदी और पानीपत के अंकित जागलान को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है।