Haryana News: हरियाणा में कल से शुरू होगी धान की खरीद, जानें किस रेट पर बिकेगी ? 

 
Haryana News: हरियाणा में कल से शुरू होगी धान की खरीद, जानें किस रेट पर बिकेगी ?
Haryana News: हरियाणा में धान की खरीद कल 22 सितंबर सोमवार से शुरू हो जाएगी। सीएम नायब सिंह सैनी ने पहले नवरात्र से खरीद शुरू करने का ऐलान किया है। पिछले साल खरीद 23 सितंबर से शुरू हुई थी। जबकि, इस बार सरकार ने किसानों की मांग को देखते हुए एक दिन पहले की ही मंजूरी दे दी है। वहीं बाकी खरीफ फसलों मक्का, बाजरा और मूंग की खरीद अपने नियत समय 1 अक्तूबर 2025 से शुरू होगी। 

22 जिलों में लगी एक-एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की ड्यूटी 

दरअसल, बारिश और जलभराव की स्थिति देखते हुए इस बार धान पर 17 और बाजरे पर 13 फीसदी नमी की छूट रहेगी। वहीं किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी न आए, इसके लिए सभी 22 जिलों में एक-एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की ड्यूटी भी लगाई गई है। ये अधिकारी मंडियों और खरीद केंद्रों का दौरा करेंगे। इसके अलावा किसानों को मिलने वाली सुविधाओं, खरीद कार्यों की निगरानी और किसानों की शिकायतों का तुरंत निपटारा करेंगे। 

अधिकारी करेंगे इन समस्याओं का समाधान 

सैनी सरकार का मानना है कि वरिष्ठ अधिकारियों की प्रत्यक्ष निगरानी से मंडियों में भीड़ प्रबंधन, तौल प्रक्रिया, भुगतान प्रणाली और ट्रांसपोर्टेशन जैसे मुद्दों का समय रहते हल हो सकेगा।


सीएम ने बताई रेट लिस्ट 

सीएम सैनी ने प्रेसवार्ता में साफ किया कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसल खरीदना बंद नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष MSP बंद करने की केवल अफवाह फैलाता है। साल 2014 में धान (कॉमन) का MSP 1360 रुपये प्रति क्विंटल था, जो अब बढ़कर 2369 रुपये हो चुका है। धान ग्रेड-ए का MSP भी 1400 से बढ़कर 2389 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।


मंडियों में आनी शुरू हुई फसलें 

दूसरी ओर मंडियों में खरीफ की फसलें पहुंचना शुरू हो गया है। हिसार की नई अनाजमंडी में 500 क्विंटल और फतेहाबाद में 350 क्विंटल से ज्यादा बाजरा पहुंच चुका है। इसी तरह से चरखी दादरी में 1200-1200 क्विटंल बाजरा और कपास पहुंच गया है। इसके अलावा भिवानी की मंडी में ढाई हजार क्विंटल बाजरा पहुंचा है। जबकि, रोहतक, सोनीपत और जींद की मंडियों में फसलें नहीं पहुंची है। 


खबरों की मानें, तो  मार्केटिंग बोर्ड व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने तैयारी कर ली है। हैफेड के DM उमाकांत शर्मा ने बताया कि मंडियों में अभी तक पीआर धार और बाजरा नहीं आया है।