Haryana News: हरियाणा में सड़क हादसे में चौकी प्रभारी शहीद, दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल, ऐसे हुआ हादसा 

 
Outpost in-charge martyred in road accident in Haryana
Haryana News: हरियाणा के भिवानी जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां लोहारू-सूरजगढ़ रोड पर ढाणी धोलिया कुआं के पास देर रात एक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में  राजस्थान के झुंझनू जिले की गाडाखेड़ा पुलिस चौकी के प्रभारी शेर सिंह फोगाट (45) शहीद हो गए हैं। इस हादसे में उनके साथ वाहन में सवार दो अन्य पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के मुताबिक, घायल पुलिसकर्मियों की पहचान आशाराम (48) और  रमेश (37) के रूप में हुई है।दोनों का इलाज के लिए पिलानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं चालक रमेश की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं हादसे में दो अन्य व्यक्ति सुरेंद्र और सुमेर सिंह को भी चोटें आई हैं। जिनका इलाज पिलानी के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।

पुलिस को मिली थी बदमाशों के आने की सूचना  

बताया जा रहा है कि देर रात करीब 10 बजे गाडाखेड़ा पुलिस चौकी को सूचना मिली थी कि सिंघाना क्षेत्र का एक अपराधी वाहन लेकर लोहारू की ओर आ रहा है। जिसके भाग चौकी प्रभारी शेर सिंह फोगाट अपने साथियों के साथ गश्त पर निकले और अपराधी के वाहन का पीछा करते हुए लोहारू क्षेत्र में पहुंचे।


ऐसे हुआ हादसा 
बताया जा रहा है कि बदमाशों का पीछा करने के दौरान, लोहारू-सूरजगढ़ रोड पर ये हादसा हुआ है। यहां ढाणी धोलिया कुआं के पास उनकी कार सामने से आ रही एक राजस्थान नंबर के पिकअप वाहन से टकरा गई। गाड़ी की टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस का वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे सभी  पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शेरसिंह फोगाट को मृत घोषित कर दिया गया।