Haryana News: हरियाणा में ओलिंपियन पहलवान बजरंग पूनिया के पिता का निधन, दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सास
Updated: Sep 11, 2025, 20:28 IST

Haryana News: हरियाणा के ओलिंपियन पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया के पिता बलवान पूनिया का गुरुवार को निधन हो गया है। खबरों की मानें, तो बलवान पुनिया के दोनों फेफड़े खराब हो गए थे। वह 18 दिन से दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
जानकारी के मुताबिक, बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है। जिसमें उन्होंने लिखा- बापूजी हमारे साथ नहीं रहे। शाम सवा छह बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। उन्होंने बड़ी मेहनत से हम लोगों को यहां तक पहुंचाया था। वे हमारे पूरे परिवार की रीढ़ थे। समझ नहीं आ रहा कि उनके बिना आगे जीवन कैसा होगा।
बजरंग पूनिया ने आगे लिखा- पिता का अंतिम संस्कार हमारे गांव खुडन में शुक्रवार सुबह 11 बजे किया जाएगा।