Haryana News: हरियाणा में सितंबर से नहीं बल्कि, इस महीने से महिलाओं के खाते में आने शुरू होंगे 2100 रुपये, लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट

 
Big update came regarding Lado Laxmi Yojana

Haryana News: हरियाणा की सैनी सरकार ने हाल ही में बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, प्रदेश की महिलाओं को दीन दयाल उपाध्याय लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये हर महीने मिलेंगे। इस फैसले पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। अब इसे धरातल पर उतारने का काम भी शुरू हो गया है।

सैनी सरकार का कहना है कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर विधिवत रूप से इस योजना की शुरुआत की जाएगी। प्रदेश की सरकार जल्द ही आवेदनों के लिए पोर्टल और ऐप शुरू करेगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस बार प्रदेश की 20 लाख महिलाओं के लिए हरियाणा दिवस खास होने वाला है। एक नवंबर से महिलाओं के खाते में 2100 रुपये आने शुरू हो जाएंगे। 

23 से 60 साल की उम्र की महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये

बता दें कि नायब सैनी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि भविष्य में लाडो लक्ष्मी योजना का विस्तार किया जाएगा। इससे साफ है कि अगले पांच सालों के अंदर इस सरकार के कार्यकाल के दौरान लाभार्थी महिलाओं की संख्या में वृद्धि की जाएगी।

इन महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये

एक लाख रुपये सालाना आय वाले परिवारों की (23 से 60) साल की उम्र की महिलाओं को 21,00 रुपये मिलेंगे। इन महिलाओं में विवाहित और अविवाहित महिलाएं शामिल हैं।