Haryana News: हरियाणा की राजनीति के चाणक्य साबित हुए नायब सैनी, महिलाओं को सम्मान भत्ता देकर विपक्ष से छीना मुद्दा

 
Nayab Saini proved to be the Chanakya of Haryana politics

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए महिलाओं को 2100 रुपये सम्मान भत्ता देकर विपक्षी राजनीतिक दलों से बड़ा मुद्दा छीन लिया है। दूसरी बार हरियाणा में मुख्यमंत्री पद की कमान संभाल रहे नायब सैनी को इस फैसले ने राजनीति का चाणक्य साबित कर दिया है।

हरियाणा मंत्रिमंडल द्वारा महिलाओं को दीन दयाल उपाध्याय लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये मासिक दिए जाने के फैसले के बाद अधिकारियों ने धरातल पर उतारने के लिए काम शुरू कर दिया है। 25 सितंबर को आवेदन शुरू होंगे। माना जा रहा है कि इस बार प्रदेश की करीब 22 लाख महिलाओं के लिए एक नवंबर को हरियाणा दिवस खास होगा। इस दिन से यह भत्ता महिलाओं के खाते में जाना शुरू हो जाएगा।

जिस तरह से मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भविष्य की योजनाओं को बनाने के लिए ‘फ्यूचर विभाग’ का गठन किया उस तरह से भविष्य को ध्सान में रखकर इस योजना के लिए भी एडवांस में प्लांगि की। यह मुख्यमंत्री नायब सैनी की दूरदर्शिता थी कि उन्होंने वित्त मंत्री के नाते पहले बजट में पांच हजार करोड़ रुपये की धनराशि का प्रावधान किया और उसके बाद योजना को लागू किया।

हरियाणा में ऐसा पहली बार हुआ है जब बतौर मुख्यमंत्री नायब सैनी हर माह सार्वजनिक मंच से विधानसभा से पहले घोषित किए गए संकल्प पत्र की रिपोर्ट प्रदेश की जनता को देर रहे हैं। हरियाणा में राजनीतिक रूप से हाशिए पर चल रहा विपक्ष दबी-दबी जुबान में महिलाओं के सम्मान भत्ते पर सरकार से सवाल कर रहा था। विपक्ष को मुद्दा विहीन करते हुए नायब सैनी ने बिना किसी चुनाव और अपने कार्यकाल का एक साल पूरा होने से पहले ही संकल्प पत्र की सबसे बड़ी घोषणा को लागू कर दिया है।

एक फैसले ने देवीलाल और बंसीलाल की कतार में खड़ा किया
 

हरियाणा में जब-जब वृद्धावस्था सम्मान भत्ते की बात आती है तब तक पूर्व उप्रपधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल का नाम लिया जाता है। इसी प्रकार प्रदेश में बुनियादी ढांचा विकास की बात आती है तो भूतपूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल का नाम लिया जाता है। अब हरियाणा में जब-जब महिलाओं के सम्मान की बात आएगी तब-तब मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सैनी का नाम लिया जाएगा। क्योंकि आज से पहले राजनीतिक दलों ने इस बारे में घोषणाएं की हैं। नायब सैनी पहले ही साफ कर चुके हैं कि भविष्य में लाडो लक्ष्मी योजना का विस्तार किया जाएगा। जिससे साफ है कि अगले पांच वर्षों के भीतर इस सरकार के कार्यकाल के दौरान लाभार्थी महिलाओं की संख्या में वृद्धि होगी।


महिलाओं के सम्मान में हरियाणा में चल रही योजनाएं
-वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना
-विधवा और निराश्रित महिलाओं को वित्तीय सहायता
-हरियाणा दिव्यांग पेंशन योजना 
-लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता
-कश्मीरी विस्थापित परिवारों को वित्तीय सहायता में कितनी महिलाओं को लाभ मिल रहा है।

-बौने के लिए भत्ता योजना
-एसिड अटैक पीडि़त महिला 
-लड़कियों के लिए वित्तीय सहायता 
-विधवा और अविवाहित महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना।