Haryana News:हरियाणा में विधायकों की हुई मौज, सैनी सरकार ने जारी किया ये नोटिफिकेशन

 
Haryana News: MLAs had fun in Haryana, Saini government issued this notification

Haryana News: हरियाणा की सैनी सरकार ने प्रदेश के विधायकों का मान बढ़ाया है। खबरों की मानें, तो राज्य सरकार विधायकों को अब कार, मकान या फ्लैट बनाने के लिए एक करोड़ रुपये का लोन और हर महीने 10 हजार रुपये विशेष यात्रा भत्ता देगी। इससे संबंधित दोनों नए संशोधन को लागू कर दिया गया है।

 

सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

जानकारी के मुताबिक, सरकार ने इस संबंध में 9 सितंबर को राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद नोटिफिकेशन जारी किया है। नए प्रावधान के तहत दूसरी बार अग्रिम लोन लेने के लिए 60 वर्ष से कम आयु की शर्त और तीसरी बार मकान बनाने के लिए लोन पाने के लिए 60 वर्ष से कम आयु की शर्त का प्रावधान भी हट गया है। इसके तहत एक करोड़ रुपये के अतिरिक्त विधायकों के घर की बड़ी मरम्मत और बदलाव करवाने के लिए 10 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि भी मिलेगी।

इस हिसाब से मिलेगा लोन

वहीं, अगर कोई सदस्य पहली बार अग्रिम लोने प्राप्त करने के बाद अगर उसकी आयु 60 वर्ष से कम है तो वह पिछली अग्रिम राशि के मूलधन और ब्याज की वसूली पूर्ण होते ही तत्काल दूसरी बार अग्ग्रिम राशि प्राप्त करने पर हकदार है। इसके अलावा अगर कोई सदस्य अपना मकान बनाने की अग्रिम बकाया मूलधन राशि में से दस लाख की राशि की अदायगी पहले ही कर चुका है तो यह अपने मकान की बड़ी मरम्मत और बदलाव करवाने के लिए अधिकतम 10 लाख रुपये निकासी करने का भी हकदार है।

भारत में कहीं भी यात्रा कर सकेंगे विधायक

वहीं, विधायक खुद या उनके परिवारजन भारत में कहीं भी यात्रा कर सकेंगे और उन्हें इसके लिए अधिकतम 10 हजार रुपये प्रतिमाह का भत्ता मिलेगा। पहले यह भत्ता एक लाख रुपये सालाना मिलता था जो अब नए संशोधन के बाद 1.20 लाख कर दिया गया है।