Haryana News: हरियाणा में हिसार एयरपोर्ट के पास माइनर टूटी, तस्वीरें आई सामने
Sep 7, 2025, 11:52 IST

Haryana News: हरियाणा के हिसार से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां हिसार एयरपोर्ट से 2 किलोमीटर दूर राणा माइनर टूट गई है। जिसके चलते एयरपोर्ट बाउंड्री की तरफ तेजी से पानी बढ़ रहा है। वहीं बहादुरगढ़ में मारुति कंपनी के स्टॉक यार्ड में खड़ी सैकड़ों गाड़ियां पानी में डूब गईं।
जानकारी के मुताबिक, हिसार में आज राणा माइनर टूट गई। इसका पानी एयरपोर्ट की ओर बढ़ रहा था। हालांकि, इसे जेसीबी मशीन लगाकर पानी को रोक लिया गया है। वहीं, सिरसा में घग्गर नदी का बांध फिर से टूट गया। जिससे इसका पानी आसपास के खेतों में भर गया है।
हरियाणा के 20 जिलों में होगी बारिश
वहीं चंडीगढ़ IMD की मानें, तो आज यानी रविवार को सिरसा और फतेहाबाद में मौसम साफ रहेगा, जबकि अन्य 20 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है।