Haryana News: हरियाणा में रूम मैट ने दोस्त के साथ मिलकर की युवक की हत्या, आरोपियों ने पुलिस के सामने किया ये खुलासा

 
room mate along with his friend killed a young man, the accused revealed this in front of the police

Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी से बड़ी खबर आ रही है। यहां 3 सितंबर की सुबह मिंडा कट बावल रोड के पास मिले युवक की शव की शिनाख्त हो गई है। इसके साथ ही पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को भी सुलझा लिया है। पुलिस ने मृतक के दो रूम मैट को ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया। 

पुलिस के मुताबिक, युवक का शव मिलने के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस ने उसे पहचान के लिए शव गृह में रखवाया था। इसके बाद में मृतक की पहचान यूपी के गांव सारी जहांगी पट्टी निवासी राकेश वर्मा के रूप में हुई थी। पुलिस बयान में मृतक के भाई राजेश वर्मा ने बताया कि उसका भाई राकेश बावल (34) की एक कंपनी में करीब 8 महीने पहले नौकरी लगा था और वह सुठानी गांव में किराए के कमरे में रह रहा था। उसके साथ यूपी के अख्तर सुमा कलां निवासी सन्नी भी रहता था।

उसने आरोप लगाया कि उसके भाई राकेश ने उसे फोन पर बताया था कि सन्नी उसके साथ मारपीट करता है। उसके साथ विनोद भी उसे कमरा खाली नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देता है। उसने आरोप लगाया कि सन्नी और विनोद ने ही उसके भाई की हत्या की है। पुलिस का कहना है कि राकेश के भाई ने बताया कि 2 सितंबर के बाद उसका उसके भाई से कोई संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद थाना मॉडल टाउन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 

इस वजह से आरोपियों ने की दोस्त की हत्या

इस मामले में DSP बावल सुरेंद्र श्योराण का कहना है कि राकेश और दोनों आरोपी एक ही कमरे में साथ रहते थे। तीनों आर्थिक रूप से कमजोर थे। वह राकेश को कमरा खाली करने के लिए कह चुके थे। हालांकि, राकेश कमरा खाली नहीं कर रहा था। 2 सितंबर को तीनों मिंडा कट बावल रोड के पास शराब पीने के लिए एक साथ बैठे थे। शराब पीने के बाद जब नशा हुआ तो सन्नी और विनोद का राकेश के झगड़ा हो गया। दोनों ने मिलकर पहले उसका गला घोंट दिया। इसके बाद चेहरे पर पत्थर से वार किए। इससे राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फररा हो गए। फिलहाल, दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया है।