Haryana News: हरियाणा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, तत्कालीन स्टेनो को प्रदीप कुमार को किया अरेस्ट

 
ACB takes big action in Haryana, absconding steno arrested
Haryana News: हरियाणा में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) गुरूग्राम की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। एसीबी ने भ्रष्टाचार मामले में फरार चल रहे SDM फिरोजपुर झिरका जिला नूंह के तत्कालीन स्टेनो को प्रदीप कुमार CJM न्यायालय में सरेंडर के बाद गिरफ्तार किया है। 

आज माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश करके आरोपी प्रदीप कुमार उपरोक्त का तीन दिन पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। इस मामले में आरोपी प्रदीप कुमार उपरोक्त को पकडवाने के लिये ACB गुरूग्राम द्वारा 10,000 रुपये नकद ईनाम की घोषणा भी की गई थी।  इस प्रकरण में आरोपी प्रदीप कुमार उपरोक्त द्वारा अपनी जमानत याचिका भी माननीय उच्च न्यायालय में दायर की गई थी। इस याचिका को माननीय उच्च न्यायालय की ओर से  20 मई को 2025 को अस्वीकार किया जा चुका है।

शिकायतकर्ता  जुबैर निवासी फिरोजपुर झिरका ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया था कि वह कार्यालय उप मण्डल अधिकारी (ना.) फिरोजपुर झिरका में बतौर कम्पयूटर ओपरेटर के पद पर कार्यरत था। उस दौरान उसकी रामपाल संरपच, ग्राम पंचायत करहेडा, खण्ड नगीना जिला नूंह से मुलाकात हुई थी। रामपाल, सरपंच ने उसे अपनी फर्जी 8 वीं कक्षा की मार्कशीट के संबंध में SDM द्वारा की जा रही जांच उसके पक्ष में करवाने के लिये सिफारिश करने बारे कहा था। इस पर उससे आरोपी हसीन, पंचायत सचिव, ब्लाॅक नगीना से बातचीत की तो उपरोक्त आरोपी हसीन, पंचायत सचिव द्वारा रामपाल संरपच, ग्राम पंचायत करहेडा, खण्ड नगीना, जिला नूंह के विरूद्व चल रही जांच को उच्च अधिकारियों द्वारा उसके पक्ष में करवाने की एवज में उससे 3,00,000/-रू. बतौर रिश्वत की मांग की गई।

शिकायतकर्ता जुबैर की शिकायत पर ACB गुरूग्राम की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी हसीन, पंचायत सचिव, ब्लाॅक नगीना, जिला नूंह को शिकायतकर्ता के फार्म हाउस से शिकातयकर्ता द्वारा दी गई रिश्वत राशी 3,00,000/- रूपये नकद लेते हुये रंगे हाथो गिरफ्तार किया। 

इस संबंध में आरोपी के विरूद्व अभियोग 3 दिनांक 6.2.2025 धारा 7, 7ए, 8 व 13 (1) बी. सहपठित 13 (2)पी.सी. एक्ट, 1988 थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में दर्ज किया गया था। अभियोग की तफतीश के दौरान रिश्वत राशी लेन-देन मामले में आरोपी प्रदीप कुमार, तत्कालीन स्टेनो  संलिप्तता भी सामने आई थी।