Haryana News: हरियाणा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए क्लर्क को किया गिरफ्तार

Haryana News: हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरों की रोहतक ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने हरियाणा हाउसिंग बोर्ड सोनीपत के क्लर्क को 10 हजार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। फिलहाल, एसीबी ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। कलर्क की पहचान विकास के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसने करीब एक वर्ष पहले फ्लैट न. 396 (बी.पी.एल) ओमैक्स सिटी, सोनीपत में एग्रीमेन्ट के आधार पर खरीदा था। उपरोक्त फ्लैट को अपनेे नाम पर ट्रांसफर करवाने के लिये उसने हरियाणा हाउसिंग बोर्ड, सोनीपत में फाईल लगाई। इस सम्बन्ध में वह कार्यालय हाउसिंग बोर्ड सोनीपत में नियुक्त आरोपी विकास क्लर्क से मिला। आरोपी विकास क्लर्क की ओर से फ्लैट को उसके नाम पर ट्रांसफर करने के बदले 10,000 रूपये नकद देने को कहा और 5,000 रुपये काम होने के बाद रिश्वत मांगी गई। जिसके चलते एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं एसीबी प्रमुख ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी/कर्मचारी उनसे सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो इस संबंध में सूचना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक, ब्यूरो, हरियाणा के टोल फ्री नम्बर 1800-180-2022 व 1064 पर दें।