Haryana News: हरियाणा के इस जिले की बल्ले-बल्ले, शुरू हुआ लिथियम आयरन बैटरी का प्रोजेक्ट, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

Haryana News: हरियाणा के नूंह जिले से अच्छी खबर सामने आई है। जिले की आईएमटी सोहना (रोजका मेव) में जापान की प्रसिद्ध कंपनी ATL करीब 3 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेगी। यह निवेश लिथियम आयरन बैटरी निर्माण के लिए किया जाएगा। यह बैटरी निर्माण का एशिया का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है।
पांच हजार से ज्यादा युवाओं को मिलेगा रोजगार
जानकारी के मुताबिक, जिले में इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से करीब पांच हजार से अधिक युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा। अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से तैयार लिथियम आयरन बैटरी की निर्माण इकाई की स्थापना से हरियाणा की पहचान औद्योगिक क्षेत्र में नए रूप से उभरेगी।
शुरु हुआ मेगा प्रोजेक्ट
खबरों की मानें, तो केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आईएमटी सोहना में एटीएल बैटरी टेक्नोलॉजी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के इस मेगा प्रोजेक्ट का गुरुवार को शुभारंभ किया है।