Haryana News: हरियाणा में सीएम विंडो के सदस्यों की लिस्ट जल्द होगी जारी, चेयरमैनी के लिए करना पड़ेगा इंतजार

खबरों की मानें, तो पहले सीएम विंडो के सदस्यों की लिस्ट जारी होगी। इसके बाद ही चेयरमैनों की नियुक्तियां होंगी। कहा जा रहा है कि इन नियुक्तियों में करीब 15 दिन का समय और लग सकता है। फिलहाल, पार्टी के शीर्ष नेताओं की बीजी होने के कारण नियुक्ति में देरी हो रही है।
पहले मार्केट कमेटी के चेयरमैनों की होगी नियुक्तियां
खबरों की मानें, तो पहले मार्केट कमेटी के चेयरमैनों की नियुक्तियां होंगी। इसके बाद बोर्ड और निगमों के चेयरमैन नियुक्त किए जाएंगे। इसके लिए पार्टी हाईकमान की सहमति जरूरी होगी। जिन कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पार्टी के लिए अच्छा कार्य किया है। उनको यह पद दिए जाने की ज्यादा संभावना जताई जा रही है।
क्या बोले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष
खबरों की मानें, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली का कहना है कि बीजेपी में एक्टिव सदस्यों को जिम्मेदारी मिलेगी। भाजपा पार्टी की ओर से इस पर पहले ही मंथन हो चुका है।