Haryana News: हरियाणा के भिवानी में नकली घी की बड़ी खेप बरामद, नामी कंपनियों के नाम पर बेचा जा रहा था नकली घी

 
A large consignment of fake ghee recovered in Bhiwani, Haryana, fake ghee was being sold in the name of renowned companies

Haryana News: हरियाणा के भिवानी से बड़ी खबर आ रही है। यहां मुख्यमंत्री उड़ानदस्ते ने नामी कंपनियां के नाम पर नकली घी बनाने वालों पर की छापेमारी की है। इस छापेमारी के दौरान 3:30 क्विंटल के करीब नकली धी बरामद किए जाने की सूचना

है। बताया जा रहा है कि भिवानी बस अड्डे के पास गली नंबर 6 में नकली घी की खेप बरामद की है। इस सूचना के बाद नामी कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच रहे है। बताया जा रहा है कि प्रतिष्ठित घी कंपनी वीटा समेत अन्य कंपनियों के ब्रांड के नामों का प्रयोग किया जा रहा था।