Haryana News: हरियाणा में जेजेपी ने बीसी सेल के सभी 22 जिला अध्यक्ष किए घोषित, ये रही पूरी लिस्ट

 
JJP has announced all 22 district presidents of its BC Cell
Haryana News: जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, बीसी सेल के प्रदेश प्रभारी धर्मपाल प्रजापत, प्रदेश अध्यक्ष राजेश सैनी व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद बीसी सेल के सभी 22 जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की।

जेजेपी ने बीसी सेल में अंबाला जिले में जितेन्द्र कश्यप, भिवानी में कृष्ण वर्मा, दादरी में सुरेंद्र यादव, फरीदाबाद में राजवीर गुर्जर, फतेहाबाद में आनन्द गुर्जर, गुरुग्राम में जितेन्द्र जांगड़ा और हिसार में रामकुमार भट्ट को जिला अध्यक्ष बनाया गया हैं।

इसी तरह जींद जिले में सुशील सरपंच, झज्जर में नंबरदार मनोज पंचाल, कैथल में विजय सैनी, कुरुक्षेत्र में बलराम गोस्वामी, करनाल में बलबीर पाल और महेंद्रगढ़ में राजकुमार जांगड़ा को बीसी सेल के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

इनके अलावा नूहं जिले में सय्यद साबिर, पलवल में प्रवीण जोगी, पानीपत में महावीर कश्यप, पंचकुला में महावीर जांगड़ा, रेवाड़ी में धर्मवीर पहलवान, रोहतक में खुशीराम प्रजापत, सिरसा में छिंद्रपाल कंबोज, सोनीपत में जुगताराम बैरागी और यमुनानगर में राजेंद्र सैनी जेजेपी बीसी सेल के जिला अध्यक्ष होंगे।