Haryana News: हरियाणा में जेई सस्पेंड, SDO को नोटिस जारी

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद से बड़ी खबर आ रही है। निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बुदैना गांव स्थित बूस्टिंग स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बूस्टिंग स्टेशन पर निगमायुक्त को गंदगी के ढेर मिले। इसके साथ ही ढक्कन भी खुले मिले। इसके अलावा निगमायुक्त को अन्य लापरवाही भी नजर आई। जिसके बाद उन्होंने संबंधित जेई को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दिए। इसके साथ ही संबंधित एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया।
दरअसल, हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए इस समय निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा समेत निगम के अधिकारी लगातार मैदान में हैं। ये शहर के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचकर सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। जिससे स्वच्छता अभियान सफल होने के साथ-साथ फरीदाबाद स्वच्छता में नंबर वन बन सके। वहीं सोमवार को निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बाइपास रोड और मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे के साथ स्थित कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट का भी निरीक्षण किया और इलाके में साफ़-सफाई बनाए रखने के भी निर्देश दिए ।