Haryana News: हरियाणा में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का इंस्पेक्टर गिरफ्तार, इस मामले में हुई बड़ी कार्रवाई
Sep 10, 2025, 13:21 IST

Haryana News: हरियाणा के करनाल से बड़ी खबर आ रही है। यहां कुंजपुरा केंद्र से 68 लाख रुपये के गेहूं गबन के आरोप में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर अशोक शर्मा को पुलिस ने शाहबाद से अरेस्ट कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, 68 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आने पर कुंजपुरा थाना पुलिस ने 6 सितंबर को इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया था। तब से वह फरार था। कुंजपुरा थाना के प्रभारी विक्रांत ने बताया कि आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
क्या है आरोप
खबरों की मानें, तो खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर अशोक शर्मा पर आरोप है कि अप्रैल और मई 2025 में खरीदे गए गेहूं के बैगों के वजन में गड़बड़ी करते हुए उन्होंने 68 लाख 61 हजार 358 रुपये का गबन किया था। 50 किलो के बैगों की जगह 20 से 25 किलो के बैग भरकर स्टॉक दिखाया।