Haryana News: हरियाणा में आज चौधरी देवीलाल की 112वीं जयंती पर इनेलो का शक्ति प्रदर्शन, रैली में ये दिग्गज नेता होंगे शामिल

जानकारी के मुताबिक, इनेलो नेता कर्ण चौटाला ने बताया कि रैली में करीब 2.50 लाख लोगों के लिए बैठने की क्षमता के तीन पंडाल तैयार किए गए हैं। इसरैली में पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल, जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम सुरेंद्र चौधरी आएंगे। वहीं पूर्व सीएम फारूख अब्दुला या उनके बेटे उमर अब्दुला शामिल हो सकते हैं।
दरअसल, इनेलो के लिए रोहतक की यह रैली हरियाणा में सियासत में अहम मानी जा रही है। क्योंकि इसके जरिए इनेलो जाट बैल्ट में पैठा जमाने की कोशिश में है। पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के बिना इनेलो का यह पहला कार्यक्रम है। ऐसे में इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला की परीक्षा भी है। उन्होंने पूरा प्रदेश नापा है। पिछले एक सप्ताह से वे रोहतक में डटे हुए हैं।
वैसे अभी कोई चुनाव नहीं है। फिर भी काफी ने इनेलो ज्वॉइन की है। रैली स्थल पर एक दर्जन से ज्यादा बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं। ताकि, दूर तक बैठने वाले कार्यकर्ता इनमें आसानी से देख सकें। वहीं बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने भी लोगों से रैली में पहुंचकर देवीलाल को श्रद्धांजलि देने की अपील की है।