Haryana News: हरियाणा के रोहतक में पेट्रोल पंप पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बदमाशों ने युवक को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

जानकारी के मुताबिक, घायल की पहचान रोहद निवासी राहुल के रूप में हुई है। घायल राहुल अपने दोस्त अमुत के साथ किसी काम से बहादुरगढ़ गया हुआ था। जहां पर किसी बात को लेकर उनका कुछ युवकों के साथ झगड़ा हो गया था। इसी झगड़े की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने उनका पीछा किया और चुलियाना मोड़ पर राहुल को गोली मार दी। जिससे राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पेट्रोल डलवाने के लिए पंप पर रुका था राहुल
खबरों की मानें, तो अमित ने पुलिस को बताया कि जब राहुल गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के लिए चुलियाना मोड़ के पेट्रोल पंप पर रुका तो पीछे से कार में तीन युवक सवार होकर आए और उन्होंने राहुल पर गोली चला दी। जिसमें एक गोली राहुल के कांख के पास लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया। वहीं इस वारदात के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। जिन्हें देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को इलाज के लिए पीजीआई ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।