Haryana News: हरियाणा में 20 साल बाद लिया पिता की हत्या का बदला, किसान को मारी 5-6 गोलियां

 
 avenged the murder of a father after 20 years, fired 5-6 bullets at a farmer

Haryana News: हरियाणा के पलवल के काशीपुर गांव में एक किसान की गोलियां मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान बिजेंद्र (55) के रुप में हुई है। आरोपी ने किसान पर 5-6 गोलियां बरसाई। जिसके बाद किसान की मौत हो गई। वहीं किसान की पत्नी श्यामवती को लात- घूसों से पीटकर घायल कर दिया। इसके अलावा किसान के बेटे सचिन को भी एक गोली लगी है। जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, यह वारदात 20 साल पहले हुई पिता की हत्या का बदला लेने के लिए की गई है। पुलिस ने इस मामले में गांव के 18 लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस की दी शिकायत में श्यामवती ने कहा कि वह और उसका पति बिजेंद्र खेत से चारा लेकर लौट रहे थे। इस दौरान गांव के दिपांशु, तुषार, कुलदीप, संदीप, गौरव, सौरव, किरीश, प्रवीण, सतबीर, विपिन, भगत सिंह, जयसिंह, परविंद्र, राजबीर, साहिल, राजबीर, ओमप्रकाश और गुलाब हथियार लेकर पहुंचे और हमला कर दिया। इससे उसके पति की मौत हो गई। 

किसान के परिजनों ने लगाए ये आरोप

खबरों की मानें, तो 20 साल पहले दीपांशु के पिता पप्पू की गांव में हुए झगड़े में लगी चोटों के कारण मौत हो गई थी। इस मामले में बिजेंद्र पर केस दर्ज हुआ था।साल  2011 में कोर्ट ने बिजेंद्र को 7 साल की सजा सुनाई। 2018 में सजा पूरी करने के बाद बिजेंद्र घर आ गया था। बिजेंद्र के परिवार का आरोप है कि दीपांशु ने 20 साल बाद अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया है।