Haryana News: हरियाणा में एक पिता ने पहले अपनी दो बेटियों को फंदा लगाकर मारा, फिर खुद कर ली सुसाइड, ये बताई जा रही वजह

जानकारी के मुताबिक, यह मामला फरीदाबाद के सेक्टर 8 के मकान नंबर 1195 की दूसरी मंजिल का है। मृतकों की पहचान निखिल गोस्वामी (30), उनकी डेढ़ माह की बेटी रिद्धि और दो साल की बेटी सिद्धि के रूप में हुई है।
खबरों की मानें, तो सेक्टर-8 के तीन मंजिला मकान नंबर 1195 के ग्राउंड फ्लोर पर उदयशंकर अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। पहली मंजिल पर उनका बड़ा बेटा रहता है। जिसकी पत्नी की छह माह पहले मौत हो गई थी। जबकि, दूसरी मंजिल पर छोटा बेटा निखिल (30) रहता था। निखिल की शादी साल 2019 में पूजा के साथ हुई थी। इनकी दो साल की बेटी सिद्धि थी। वहीं डेढ़ महीने पहले दूसरी बच्ची के जन्म के दौरान निखिल की पत्नी पूजा की मौत हो गई थी। छोटी बच्ची का नाम रिद्धि था।
खबरों की मानें, तो निखिल एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर था। वह 4-5 महीने से कोई काम नहीं कर रहा था और अपनी पत्नी की मौत के बाद से वह डिप्रेशन में था। 4-5 दिन से उसने खाना भी नहीं खाया था। अचानक से गुरुवार की रात उसने यह खौफनाक कदम उठाया। जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।