Haryana News: हरियाणा के किसानों के लिए जरूरी खबर, ऐसे कराएं अपनी फसलों का बीमा, खराब होने पर सरकार देगी पैसे

दरअसल, प्रदेश के किसान सिर्फ 2.5% प्रीमियम देकर अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं। इसमें सब्जियों और मसालों के लिए प्रीमियम राशि मात्र 750 प्रति एकड़ है, जिसके बदले 30,000 तक का बीमा कवर मिलता है। वहीं फलों के लिए प्रीमियम 1,000 प्रति एकड़ है। जिस पर 40,000 तक का बीमा कवर दिया जाएगा।
इन प्राकृतिक आपदाओं से मिलेगा बचाव :
ओलावृष्टि, पाला और तापमान में अचानक बदलाव, जल कारक (बाढ़, बादल फटना, जलभराव), आंधी, तूफान और आग से नुकसान पर मुआवजा मिलता है। योजना में कुल 46 फसलों को शामिल किया गया है, जिसमें 23 सब्जियां, 21 फल और 2 मसाले (हल्दी व लहसुन) शामिल हैं।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
खबरों की मानें, तो सोनीपत के विशेषज्ञ ने बताया कि किसानों को मुआवजा उनकी फसल को हुए नुकसान के प्रतिशत के आधार पर दिया जाता है। किसान hortharyana.gov.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।