Haryana News: हरियाणा में IAS अधिकारी जयवीर आर्य बड़ी राहत, इस मामले में नहीं चलेगा केस

 
Big relief for IAS officer Jaiveer Arya in Haryana, no case will be filed in this matter

Haryana News: हरियाणा में आईएएस अफसर जयवीर आर्य को बड़ी राहत मिली है। खबरों को मानें, तो IAS अधिकारी पर अब केस नहीं चलेगा।

जानकारी के मुताबिक, आईएएस अधिकारी जयवीर आर्य को ट्रांसफर कराने के बदले 3 लाख रुपए की रिश्वत लेने के पकड़ा गया है। इसको लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सरकार से परमिशन मांगी थी।

खबरों की मानें, तो सरकार ने एसीबी को कहा था कि अधिकारी पर रेड करने से पहले भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 17-ए के तहत सरकार से परमिशश नहीं ली गई थी। इस कारण अधिकारी पर केस चलाने की परमिशन नहीं दी जा सकती है।

खबरों की मानें, तो जयवीर सिंह के अलावा मनीष शर्मा, हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अधिकारी संदीप घनघस और कॉनफेड के जनरल मैनेजर राजेश बंसल के खिलाफ ट्रांसफर और पोस्टिंग में रिश्वत लेने का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई के लिए सरकार से परमिशन मांगी गई थी। ऐसे में IAS अधिकारी जयवीर आर्य को केस में बड़ी राहत मिल गई है।