Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, पांच की दर्दनाक मौत 

 
Gurugram thar road accident 5 killed

Gurugram Road Accident: हरियाणा के गुरुग्राम में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां झाड़सा चौक पर एक तेज रफ्तार थार गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। जिससे मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे के हुआ है। बता जा रहा है कि यूपी नंबर की थार दिल्ली से झाड़सा चौक के एग्जिट नंबर 9 से नीचे उतर रही थी। तभी कार के चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और वह सीधे डिवाइडर से जा टकराई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि थार गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। जिस समय यह हादसा हुआ। उस वक्त गाड़ी में कुल छह लोग सवार थे। जिनमें तीन युवक और तीन युवतियां शामिल थीं। मृतकों में दो युवक और तीन युवतियां हैं। वहीं, एक युवक को गंभीर हालत में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। 

वहीं घटना की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, मृतकों में एक युवती की पहचान ही हो पाई है। उसका नाम प्रतिष्ठा मिश्रा है।