Haryana News: हरियाणा में HCS अधिकारी कोर्ट से बरी, दलित सफाईकर्मी ने लगाया था ये गंभीर आरोप
Updated: Sep 11, 2025, 18:39 IST

Haryana News: हरियाणा के हिसार से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि बंदूक की नोक पर जबरन प्राइवेट पार्ट पर मसाज कराने वाले मामले में HCS अधिकारी को कोर्ट ने बरी कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में ये खास बात रही कि जिस युवक ने HCS अधिकारी पर शोषण के आरोप लगाए थे। वो ही कोर्ट में गवाही देने से मुकर गया है। जिसके बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला 2024 का है। यहां ग्रुप-D के एक दलित सफाईकर्मी ने हांसी के तत्कालीन SDM कुलभूषण बंसल पर जबरन प्राइवेट पार्ट पर मसाज कराने का आरोप लगाया था। युवक ने इस पूरी घटना से जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया था। जिसमें वह SDM के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहा था। इसके बाद सफाईकर्मी के बयान दर्ज करने और वीडियो के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज हो गया था और इस मामले में HCS अधिकारी को सस्पेंड भी कर दिया गया था। इस केस की सुवाई हिसार की कोर्ट में चल ही रहा थी। जिसमें युवक ने गवाही नहीं दी और कोर्ट ने HCS अधिकारी को बरी कर दिया।