Haryana News: हरियाणा की बेटी ने रचा इतिहास, यूजीसी नेट CSIR परीक्षा में बनी ऑल इंडिया टॉपर

 
Haryana News: Daughter of Haryana creates history, becomes All India topper in UGC NET CSIR exam

Haryana News: हरियाणा के झज्जर जिले से एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, माजरा गांव की करीना कादयान ने सीएसआईआर-UGC नेट परीक्षा में देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है। वह किसान परिवार से ताल्लुक रखती है। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और लगातार अभ्यास के दम पर यह मुकाम हासिल किया है।

जानकारी के मुताबिक, करीना ने अपनी स्कूली शिक्षा माजरा के सीआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल से ही पूरी की है। उनके 10वीं और 12वीं में अच्छे नंबर आ थे।  इसके बाद करीना ने महारानी किशोरी बाई जाट कॉलेज, रोहतक से BSC की पढ़ाई की और फिर सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी से माइक्रोबायोलॉजी में Msc की पढ़ाई की।

रोजाना 16 से 18 घंटे पढ़ाई करती थी करीना

खबरों की मानें, तो करीना की प्रोफेसर उन्हें जेआरएफ परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित किया। जिसके बाद उन्होंने इस परीक्षा को पास करना अपना लक्ष्य बना लिया। करीना ने JRF और NET की तैयारी के लिए रोजाना 16-18 घंटे तक पढ़ाई की। वह नियमित रूप से मॉक टेस्ट और रविवार को टेस्ट सीरीज के जरिए अपनी तैयारी का आंकलन भी रहती थी। इस एग्जाम में करीना ने 100 परसेंटाइल और 178.5 अंकों के साथ देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया।