Haryana News: हरियाणा रोडवेज ने इस रूट से 44 बीएस-4 श्रेणी की बसें हटाई, बड़ी वजह आई सामने 

 
Haryana Roadways removed 44 BS-4 category buses from this route
Haryana News : हरियाणा रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर आई है। NCR (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में प्रदूषण से निपटने के लिए परिवहन विभाग लंबे समय से काम कर रहा है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए शुक्रवार को विभाग ने NCR से बीएस-4 श्रेणी की 44 बसों को हटाकर इनके स्थान पर बीएस-6 श्रेणी की बसों का संचालन शुरू कर दिया है।

आपको बता दें परिवहन विभाग की योजना है कि एनसीआर के सभी जिलों में 15 अक्तूबर तक बीएस-6 श्रेणी की बसों का ही संचालन हो। फिलहाल एनसीआर में 2293 बसों का संचालन हो रहा है। अब केवल 46 बीएस-4 श्रेणी की बसें ही संचालित हो रही हैं। 

रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार एनसीआर में फिलहाल 169 एसी बसें, 169 मिनी बसों का संचालन हो रहा है और शेष सामान्य श्रेणी की बसें हैं। जिन बीएस-4 श्रेणी की बसों को बाहर किया गया है वह दूसरे जिलों के रूटों पर संचालित होंगी।