Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, महानगरीय विकास प्राधिकरणों में लागू हिंदी प्री-ऑडिट स्कीम, जानें पूरी डिटेल 

 
Haryana Government big announcement
Haryana News: हरियाणा की सैनी सरकार ने फरीदाबाद, पंचकूला, सोनीपत और हिसार महानगरीय विकास प्राधिकरणों में स्थानीय लेखा विभाग की ’पूर्व-लेखा योजना’ (प्री-ऑडिट स्कीम ) को लागू करने का बड़ा फैसला लिया है।

 जानकारी के मुताबिक, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा, इन महानगरीय विकास प्राधिकरणों में तत्काल प्रभाव से अधिकारी-कर्मचारियों को पूर्व-लेखा योजना का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। जिसके चलते फरीदाबाद महानगरीय विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त कार्यभार नगर निगम फरीदाबाद में संयुक्त निदेशक राजीव शर्मा, वाई.एम.सी.ए. फरीदाबाद में वरिष्ठ लेखा परीक्षक अमित, फरीदाबाद सर्किल-1 में लेखा परीक्षक श्कृष्ण और HVSU पलवल में लेखा परीक्षक अंकुश कुमार को सौंपा गया है।

 

पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण का कार्यभार नगर निगम अंबाला में उप निदेशक एस.एस. डाला, अंबाला सर्किल में वरिष्ठ लेखा परीक्षक रविन्द्र, नगर निगम पंचकूला में लेखा परीक्षक रीजू कंबोज और पंचकूला सर्किल-2 में लेखा परीक्षक गुरदीप को दिया गया है।

 वहीं  सोनीपत महानगरीय विकास प्राधिकरण का कार्यभार खेल विश्वविद्यालय राई में उप निदेशक डॉ. प्रमोद कौशिक, डी.बी.आर.एन.एल.यू. राई, सोनीपत में वरिष्ठ लेखा परीक्षक मीनू, खेल विश्वविद्यालय सोनीपत में लेखा परीक्षक विकास बूरा और शिव कैलाश को सौंपा गया है। इसके हिसार महानगरीय विकास प्राधिकरण का कार्यभार नगर निगम हिसार में उप निदेशक जय भगवान, लुआस, हिसार में वरिष्ठ लेखा परीक्षक कृष्ण कुमार साहू, लेखा परीक्षक सुनील कुमार-3 और CCHSAU हिसार में लेखा परीक्षक नकुल को सौंपा गया है।

 

आदेशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस कार्य के लिए किसी भी तरह का अतिरिक्त पारिश्रमिक देय नहीं होगा।