Haryana News:  हरियाणा सरकार ने खरीफ की फसलों के खरीद सीजन को देखते हुए सभी 22 जिलों में नियुक्त किए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

 
Preparations for Kharif crop procurement begin in Haryana
Haryana News: हरियाणा की सैनी सरकार ने राज्य में आगामी खरीफ खरीद सीजन 2025-26 को देखते हुए मंडियों और खरीद केंद्रों पर चल रहे खरीद कार्यों के निरीक्षण और समीक्षा करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए  सभी 22 जिलों के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को नियुक्त किया है। 

जानकारी के मुताबिक, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से  जारी आदेशों में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को अलॉट किये गए जिलों की मंडियों और खरीद केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा, खरीद कार्य की समीक्षा और खरीद के दौरान किसानों की शिकायतों के तुरंत निपटान करने हेतु यह जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

खरीफ खरीद सीजन 2025 - 26 के लिए सुधीर राजपाल को पलवल, डॉ सुमिता मिश्रा को पंचकूला, पंकज अग्रवाल को सोनीपत,  राजा शेखर वुंडरू को महेन्दरगढ़, विनीत गर्ग को फतेहाबाद, जी अनुपमा को कुरुक्षेत्र, अपूर्वा कुमार सिंह को पानीपत, अरुण कुमार गुप्ता को यमुनानगर की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। 

इसी तरह से अनुराग अग्रवाल को भिवानी, विजेंदर कुमार को सिरसा, डी सुरेश को चरखी दादरी, राजीव रंजन को जींद, विकास गुप्ता को कैथल, विजय कुमार दहिया को अम्बाला, अमनीत पी कुमार को हिसार, टी एल सत्यप्रकाश को झज्जर, मोहम्मद शाइन को रेवाड़ी, डॉ आमित कुमार अग्रवाल को फरीदाबाद, संजय जून को रोहतक, आशिमा बराड़ को गुरुग्राम, सी जी रजनी कांथन को करनाल और फूल चंद मीणा की नूंह जिले के लिए नियुक्त किया गया है।