Haryana News: हरियाणा के इस जिले के लिए बड़ी खुशखबरी, 2.93 करोड़ की 6 स्वास्थ्य परियोजनाओं का काम हुआ शुरू

 
Work on 6 health projects worth Rs 2.93 crore started in this district of Haryana

Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले से अच्छी खबर आ रही है। यहां 6 स्वास्थ्य परियोजनाएं शुरू कर दी गई है। दरअसल, रेवाड़ी जिले के कोसली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2.93 करोड़ रुपये की लागत से उप-स्वास्थ्य केंद्रों (SHCs) और ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य इकाई (BPHU) के निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं। इसके साथ ही जाटूसाना ब्लॉक के चौकी नं. 2 गांव, डहिना ब्लॉक के मौतला कलां गांव और नाहड़ ब्लॉक के लूखी गांव में उप-स्वास्थ्य केंद्रों का कार्य प्रगति पर है। वहीं नाहड़ ब्लॉक के कोसली गांव में एक ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य इकाई का निर्माण किया जा रहा है। नाहड़ ब्लॉक के नहरूगढ़ (गामड़ी) गांव और डहिना ब्लॉक के धावना गांव में भी उप-स्वास्थ्य केंद्र बनाए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने दी जानकारी

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने इन परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया जाए। नए उप-स्वास्थ्य केंद्र और ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य इकाई बनने से ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं नजदीक ही उपलब्ध होंगी और इलाज के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।

उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य एक मजबूत समाज की नींव है। इन प्रोजेक्ट्स के पूरा होने के बाद रेवाड़ी जिले की जनता को उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को और ज्यादा मजबूती मिलेगी।”

लोगों को मिलेगा बेहतर इलाज

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि ये परियोजनाएं राज्य सरकार की उस व्यापक योजना का हिस्सा हैं। जिसके तहत पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य ढांचे का विस्तार किया जा रहा है। नई स्वास्थ्य सुविधाओं से न केवल ग्रामीण और शहरी जनता को समय पर इलाज मिल सकेगा, बल्कि यह रोजगार के अवसर भी पैदा करेंगी।