Haryana News: हरियाणा के इस गांव के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, 2.06 करोड़ की लागत से यहां बनेगी नई सड़क

 
A new road will be built in this Haryana village at a cost of Rs 2.06 crore.
Haryana News: हरियाणा के भिवानी जिले से अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, बवानी होड़ा लोगों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। जिसके चलते बलियाली से रामूपुरा बस स्टॉपेज होते हुए दांग तक नया सड़क मार्ग तैयार किया जाएगा। इस कार्य पर 2 करोड़ 6 लाख रुपये की लागत आएगी। 

जानकारी के मुताबिक, पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इस परियोजना पर तेजी से कार्य शुरू कर दिया गया है और रोड़े सहित मिट्टी डालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस सड़क के बनने से लंबे समय से जर्जर हालत में पड़े मार्ग की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी।

बताया जा रहा है कि बरसात के मौसम में इस रास्ते पर जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ भर जाने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। वहीं, जलभराव की समस्या के कारण वाहन चालकों को अतिरिक्त परेशानी झेलनी पड़ती थी। अब नया सड़क मार्ग बनने के बाद गड्ढे और कीचड़ की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। साथ ही ऊंचाई पर बने नाले भी लेवल में लाकर व्यवस्थित कर दिए जाएंगे, जिससे बरसात के दिनों में पानी निकासी बेहतर हो सकेगी। खबरों की मानें, तो बलियाली के सरपंच सचिन सरदाना और रामूपुरा के सरपंच प्रतिनिधि नरेश शर्मा ने बताया कि इस सड़क के बनने से स्थानीय नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी।

जल्द पूरा होगा काम

पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई पवन कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। हालांकि, फिलहाल जलभराव के कारण कुछ दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन जैसे ही पानी निकल जाएगा, काम तेजी से पूरा कर दिया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने के बाद ग्रामीणों को एक मजबूत और सुरक्षित सड़क का लाभ मिलेगा, जिससे क्षेत्र का विकास और रफ्तार पकड़ेगा।