Haryana News: हरियाणा के मजदूर भाइयों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान
Updated: Sep 5, 2025, 18:50 IST

Haryana News: हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार द्वारा मजदूरों के हितों को लेकर दिए गए आश्वासन से जुड़ी है। राज्य में किसी भी मजदूर को न्यूनतम 100 दिन का वेतन (मनरेगा जैसी योजनाओं के तहत) से वंचित नहीं रखा जाएगा।
सरकार की कार्रवाई:
यदि कहीं मजदूरों को इस अधिकार से वंचित करने की शिकायत मिलती है तो सरकार सख़्त कार्रवाई करेगी।बैठक का संदर्भ:
यह आश्वासन मंत्री ने अपने कार्यालय में राष्ट्रीय मजदूर किसान मंच के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में दिया। मंच ने 5 अगस्त 2025 को जारी आदेश को वापस लेने की मांग रखी।पूरे राज्य में स्वतंत्र जांच कराने की भी मांग की गई। आदेश की समीक्षा और निष्पक्ष जांच कराने पर सहमति जताई। मजदूरों के हितों की सुरक्षा को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।