Haryana News: हरियाणा में जनगणना के कामों में लगे टीचर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, जारी हुए ये आदेश

 
Good news for teachers engaged in census work in Haryana

Haryana News: हरियाणा में जिन शिक्षकों की ड्यूटी जनगणना से जुड़े काम में लगी है। उनके लिए एक राहत की खबर सामने आई है। दरअसल, शिक्षकों को स्कूलों में अब अतिरिक्त जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। इसके अलावा विद्यार्थियों के मूल्यांकन में लगे शिक्षकों को भी कार्यशालाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल होने से छूट दी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में दूसरी और तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों का पठन एवं गणित में आधारभूत स्तर पर मूल्यांकन किया जाएगा। 15 सितंबर को भाषा और 16 सितंबर को गणित का आकलन किया जाएगा। इस आकलन के लिए स्नातकोत्तर शिक्षक, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, - ब्लाक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी)  और असिस्टेंट ब्लाक रिसोर्स को-आर्डिनेटर (एबीआरसी) की ड्यूटी लगाई है।  वहीं निदेशालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि मूल्यांकन या जनगणना से जुड़े कार्यों में लगे। शिक्षकों की ड्यूटी अतिरिक्त प्रशिक्षण या ट्रेनिंग में नहीं लगाई जाएगी। जनगणना कार्य से संबंधित प्रशिक्षण जैसे क्षेत्र भ्रमण, डेटा संग्रहण, सत्यापन और रिपोर्टिंग के लिए उनकी पूर्णकालिक उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

क्या बोला हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन

वहीं हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के राज्य प्रधान सतपाल सिंधु का कहना है कि निदेशालय की ओर से सराहनीय कदम उठाया गया है। इससे जनगणना ट्रेनिंग में ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को अतिरिक्त ड्यूटी और प्रशिक्षण की चिंता नहीं रहेगी।