Haryana News: हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द होगी खेल कोटे में भर्ती, सीएम सैनी ने दी मंजूरी 

 
recruitment will happen soon in sports quota, CM Saini gave approval

Haryana News: हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, जल्द ही खेल कोटे के 470 रिक्त पद बैकलॉग से भरे जाएंगे। सीएम नायब सिंह सैनी ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन (HSSC) के जरिए होने वाली इस भर्ती के लिए विभाग भी निर्धारित कर दिए गए हैं।

 

जल्द होगा एग्जाम

जानकारी के मुताबिक, खिलाड़ियों की पुलिस में महिला और पुरुष कांस्टेबल की भर्ती होगी। इसके अलावा जेल विभाग में असिस्टेंट जेलर महिला-पुरुष, बिजली विभाग में असिस्टेंट लाइनमैन और वन विभाग में डिप्टी फॉरेस्ट रेंज के पद पर भर्ती की जाएगी। खबरों की मानें, तो HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि खेल कोटा के कुछ पदों के लिए आवेदन लिए जा चुके हैं। जल्द ही परीक्षा कराएंगे।

खेल हस्तियों के साथ जल्द होगा विशेष सेमिनार

बता दें कि हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में खेल कोटा की भर्ती को लेकर मामला उठा था। वहीं, हरियाणा ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष कैप्टन जसविंदर मीनू बेनीवाल और हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह खिलाड़ियों से सीधा संवाद करेंगे। इसमें प्रमुख खेल हस्तियों के साथ विशेष सेमिनार आयोजित किया जाएगा।