Haryana News: हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सैनी सरकार ने गेहूं के बीज पर बढ़ाई इतनी सब्सिडी

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश सरकार की विभिन्न एजेंसियों के जरिए सर्टिफाइड गेहूं का बीज सप्लाई किया जाता है। यह सब्सिडी गेहूं की समय पर बुवाई, उच्च गुणवत्ता की फसल व सर्टिफाइड बीज की वैराइटी को प्रोत्साहन के लिए दी जाती है। प्रदेश में 60-62 लाख एकड़ क्षेत्र में गेहूं की बुवाई होती है। 12 से - 14 लाख क्विंटल प्रमाणित गेहूं बीज की बिक्री होती है। करीब 5.5 लाख क्विंटल प्रमाणित गेहूं बीज सरकारी एजेंसियों और बाकी बीज निजी उत्पादकों के जरिये उपलब्ध कराया जाता है। सब्सिडीयुक्त प्रमाणित बीज की आपूर्ति सरकारी एजेंसियों एचएसडीसी, एनएससी, हैफेड, एचएलआरडीएल, इफको, कृभको, एनएफएल आदि के बिक्री काउंटरों से की जाएगी।
गेहूं की लागत 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल होगी
सैनी सरकार के फैसले के अनुसार, प्रमाणित गेहूं की लागत 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल होगी। बुवाई के लिए किसानों को 1200 रुपए का 40 किलोग्राम पड़ेगा, जो एक एकड़ में पर्याप्त होता है। पिछले साल प्रमाणित बीज 2875 रुपए प्रति क्विंटल था। इस बार गेहूं के MSP में 150 रुपए क्विंटल और बीज उत्पादक किसानों को 50 रुपए प्रति क्विंटल अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि की वजह से प्रमाणित बीज पर लागत में वृद्धि हुई है।