Haryana News: हरियाणा के इस जिले के बस यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस महीने मिलेगी पांच इलेक्ट्रिक बसें

Haryana News: हरियाणा के हिसार जिले (Hisar New Electric Bus) के बस यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अधिकारियों को कहना है कि जिले को इसी महीने पांच और इलेक्ट्रिक बस मिलने की संभावना है। इसे सिटी में सफर करने वालों को फायदा मिलेगा और वह आसानी से शहर में घूम सकेंगे।
दरअसल, रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि अगले सप्ताह के अंदर JBN कंपनी अनार मुख्यालय के अधिकारियों की बस डिपो में पहुंचेगी। इलेक्ट्रिक बस डिपो में तैयार करने के लिए जगह देखेंगे। इसकी एक रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी। ताकि, जल्द इलेक्ट्रिक बस डिपाे तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की जा सके।
वहीं हिसार डिपो के महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने बताया कि इस महीने इलेक्ट्रिक बसें मिल जाएंगी। इससे शहर के लोगों को आने-जाने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि रोडवेज कर्मशाला के चिह्नित 3 एकड़ जमीन की गई है। इस पर बस वर्कशॉप, दो मंजिला बिल्डिंग, 9 बस चार्जर इंस्टॉल, चालक और अनार परिचालकों के लिए रेस्ट रूम और शौचालय बनाया जाएगा। इसके लिए कंपनी के अधिकारियों ने 14.25 करोड़ का एस्टीमेट तैयार किया है।
ई-बस रिपेयरिंग के लिए अलग से बनेगी वर्कशॉप
खबरों की मानें, तो रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि इलेक्ट्रिक बसों की मरम्मत के लिए अलग से वर्कशॉप बनाई जाएगी। वहीं बसों की सफाई के लिए अलग वॉशिंग यार्ड बनाया जाएगा। यहां हर दिन शाम को बसों की धुलाई और सफाई की जाएगी।
हिसार को मिलेगी कुल 50 इलेक्ट्रिक बसें
बताया जा रहा है कि डिपाट में कुल 50 इलेक्ट्रिक बस मिलनी है। इसमें शहर के 2 रूटों पर 5 इलेक्ट्रिक बसें का संचालन किया जा रहा है। वहीं कुछ महीने पहले 15 इलेक्ट्रिक बसें की डिमांड भेजी थीं।