Haryana News: हरियाणा की प्राइवेट बसों में भी मान्य होंगे सरकारी पास, कोर्ट ने सुनाया ये बड़ा फैसला 

 
Government passes will also be valid in private buses of Haryana

Haryana News: हरियाणा में निजी बस ऑपरेटर के खिलाफ दायर केस में कॉलेज स्टूडेंट को जीत मिली है। खबरों की मानें, तो कोर्ट ने कहा कि सरकारी पास प्राइवेट बसों में मान्य होंगे।

वहीं अगर किसी प्राइवेट बस ऑपरेटर ने सरकारी पासधारी से किराया लिया या उसे यात्रा करने से रोकने का, परेशान करने का प्रयास किया तो इसे नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। वहीं कोर्ट ने ये भी कहा कि मनमानी करने वाले ऑपरेटर के खिलाफ सरकार कार्रवाई करें।

haryana Roadways bus pass valid

haryana Roadways bus pass valid 2

haryana Roadways bus pass valid 44

haryana Roadways bus pass valid 5555