Haryana News: सोनीपत से गुरुग्राम जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, शुरू हुई ये खास सुविधा

 
Good news for passengers traveling from Sonipat to Gurugram
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत बस स्टैंड से साइबर सिटी गुरुग्राम के लिए रोडवेज की वातानुकूलित (AC) बस द्वारका एक्सप्रेस पर चलने लगी है। यात्री 80 रुपये में 93 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेंगे। सोनीपत से आईजीआई एयरपोर्ट तक 64 रुपये में जा सकेंगे।

रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा के लिए किराया सूची जारी कर दी है। यह बस दिल्ली आईएसबीटी की बजाय सीधे द्वारका एक्सप्रेसवे होते हुए गुरुग्राम पहुँचने लगी है। सोनीपत बस स्टैंड से नियमित एसी बस सेवा सुबह 6:30 बजे शुरू हो गई है। यह बस द्वारका एक्सप्रेसवे होते हुए डेढ़ घंटे में गुरुग्राम पहुँच रही है। इससे पहले सोनीपत से गुरुग्राम के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं थी।

बस स्टैंड से जयपुर रूट के लिए केवल छह बसें गुरुग्राम होकर जाती हैं, लेकिन इन बसों को दिल्ली आईएसबीटी होते हुए चलाया जा रहा है। यात्रियों को दिल्ली आईएसबीटी पर कुछ समय के लिए रुकना पड़ता है, जिससे उनका समय बर्बाद होता है।

अब नई बस सेवा शुरू होने से न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि रोज़ाना यात्रा करने वाले कामकाजी लोगों को भी यह सुविधा मिलेगी।

नवरात्रि में श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ: नवरात्रि के दौरान गुरुग्राम स्थित माता शीतला देवी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुँचते हैं। सोनीपत से भी श्रद्धालु नवरात्रि के दौरान माता शीतला देवी के दर्शन के लिए गुरुग्राम जाते हैं। इन श्रद्धालुओं को भी सीधी बस सेवा से काफी सुविधा मिलेगी।