Haryana News: हरियाणा में एसडीओ समेत पांच अधिकारी निलंबित, इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई
Updated: Sep 21, 2025, 13:01 IST

Haryana News: हरियाणा के जींद से बड़ी खबर आ रही है। यहां एसडीओ समेत पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि विकास कार्य पूरा हुए बगैर पेमेंट करने पर मार्केटिंग बोर्ड ने 5 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है, इनमें एक एसडीओ, दो एसडीई और दो जेई शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, इन अधिकारियों ने एक सब यार्ड और सड़कों के निर्माण का कार्य पूरा किए बिना ही 10 करोड़ रुपए की पेमेंट कर दी।
खबरों की मानें, तो पंचकूला स्थित हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर मुकेश कुमार आहुजा ने 20 सितंबर को सब डिविजनल इंजीनियर (एसडीओ) जींद रवि प्रकाश, जेई नरेश कुमार, एसडीई रोशनलाल, जेई सुरेंद्र कुमार और एसडीई सीमा देवी को सस्पेंड पत्र जारी किया है। नियम 83-86 ऑफ हरियाणा सिविल सर्विसेज (सामान्य) नियम 2016 के अनुसार निलंबन के दौरान ये हेड क्वार्टर में अटैच रहेंगे।